परिभाषिक शब्दावली से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


परिभाषिक शब्दावली (Glossary) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. परिभाषिक शब्दावली हैं?
(A) शब्द कोश में संगृहीत शब्द
(B) पारिभाषिक शब्दों का संग्रह
(C) सुनिश्चित अर्थों में प्रयुक्त होने वाले शब्द
(D) दो अर्थों वाले शब्द
उत्तर- (C)

2. पारिभाषिक शब्द
(A) एक निश्चित अर्थ नहीं रखता हैं
(B) एक निश्चित अर्थ रखता है
(C) लक्षणा व्यंजना से उसका कोई भी अर्थ निकल सकता हैं।
(D) उसका प्रयोग सरकारी काम-काज में नहीं किया जा सकता है
उत्तर- (B)

3. पारिभाषिक शब्दावली की आवश्यकता होती हैं?
(A) केवल उच्च शिक्षा के लिए
(B) केवल सरकारी काम के लिए
(C) जनता के लिए
(D) शिक्षा एवं सरकारी काम के लिए
उत्तर- (D)

4. पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण का अधिकार हैं?
(A) किसी व्यक्ति को
(B) किसी संस्था को
(C) किसी विश्वविद्यालय को
(D) केन्द्रीय सरकार को
उत्तर- (D)

5. पारिभाषिक शब्दावली की आवश्यकता हुई हैं?
(A) किसी व्यक्ति को
(B) किसी संस्था को
(C) किसी विश्वविद्यालय को
(D) केन्द्रीय सरकार को
उत्तर- (D)

6. पारिभाषिक शब्दावली के स्रोत हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) दस
उत्तर- (C)

7. पारिभाषिक शब्दावलीबनाने का काम व्यक्तिगत तौर पर सर्वप्रथम आरम्भ करने वाले व्यक्ति थे-
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) भारतेन्दु
(D) डॉ. रघुबीर
उत्तर- (D)

8. पारिभाषिक शब्दावली तैयार करने वाली सरकारी संस्था हैं?
(A) केन्द्रीय हिन्दी संस्थान
(B) केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
(C) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली की स्थायी आयोग
(D) हिन्दी शिक्षण योजना
उत्तर- (C)

9. पारिभाषिक विधि शब्दावली तैयार करने वाली संस्था का नाम है?
(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(B) बार कौंसिल ऑफ इण्डिया
(C) विधायी आयोग
(D) वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का स्थायी आयोग
उत्तर- (C)

10. अपनी पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण में शब्द लिया जाता हैं?
(A) अंग्रेजी भाषा से
(B) संस्कृत से
(C) संस्कृत और अंग्रेजी से
(D) संस्कृत, हिन्दी तथा भारत की प्रमुख प्रादेशिक भाषाओं तथा अन्तराष्ट्रीय भाषाओं से।
उत्तर- (D)